H.D. SR. SEC. School


Co-eductaional, English Medium and CBSE Affiliated (530430)


+91-9416056085, 9753456879

hdschool.salhawas@gmail.com

  • Home
  • About Us
    • About School
    • Mission Vision
    • Director Message
    • Principal Message
    • Vice-Principal Message
    • Seceratry Message
  • Academics
    • School Rules
    • Admission
    • Activity Calender
    • Examination Achievements
    • Sports Achiements
  • Facilities
    • Swimming Pool
    • Laboratories
    • Art & Craft
    • Library
    • Dance And Music
    • Shooting Range
    • Playroom For Tinytots
    • Smart Classes
    • NCC
  • Mandatory Documents
  • CBSE Corner
    • School Information
    • School Strength
    • Staff Detail
    • Management Committee
    • Parents Teacher Association
    • SLC Download
  • Gallery
    • Photo Gallery
    • Video Gallery
  • Admission Enqiry
  • Contact Us
  • Home | |
  • News

Latest News


एच0 डी0 साल्हावास के 15 छात्रों ने आई0 आई0 टी0 मेंस किया क्वालिफाई (छात्र साहिल धनिरवास 99.93 परसेंटाइल लेकर रहा अव्वल) सोमवार को आई0 आई0 टी0 मेंस, 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एच0 डी0 व0 मा0 विद्यालय साल्हावास के 15 विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के गणित प्राध्यापक श्री रोहताश बल्हारा ने बताया कि विद्यालय के छात्र साहिल धनिरवास ने 99.93 परसेंटाइल प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, वही छात्र जतिन लड़ायन 96 परसेंटाइल और हर्ष जमालपुर ने 94.58 परसेंटाइल प्राप्त कर माता-पिता व गुरूजनों का मान बढ़ाया है। इसके अलावा 8 विद्यार्थियों ने 90 परसंेटाइल से अधिक और 4 विद्यार्थियों ने 85 परसंेटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए। अब ये सभी विद्यार्थी आई0 आई0टी0 एडवांस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया ने बताया कि इन सभी छात्रों ने अपनी बारहवीं कक्षा की नियमित पढ़ाई करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है,जो काबिले-तारीफ है। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय एच0 डी0 प्रबंधन समिति, अध्यापकवृन्द व माता-पिता को दिया है। वहीं छात्र साहिल धनिरवास अपने गुरूजनों के साथ -साथ अपने बड़े भाई सुमित जाखड़ और बड़ी बहन नेहा जाखड़ को अपना आदर्श मानता है। ये दोनों विद्यार्थी भी विद्यालय के नियमित छात्र रहे है, जो अब आई0 आई0 टी0 टी0 कर रहे है। छात्रों के उम्दा प्रदर्शन पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया, सचिव श्री विशाल नेहरा एवं श्री हेमन्त गुलिया, प्राचार्य श्री सतबीर सिंह ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की।
Download Attachment


एच0 डी0 साल्हावास में विद्यार्थियों पर हुई धन की वर्षा (प्रबंधन समिति ने बाँटे 4 लाख 23 हजार के इनाम) एच0 डी0 व0 मा0 विद्यालय साल्हावास में आज पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 4 लाख 23 हजार रूपये के इनाम उन विद्यार्थियों को वितरित किए गए, जिन्होंने पिछले दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर विद्यालय, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया था। इस पारितोषिक वितरण समारोह में एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि एच0 डी0 ग्रुप सचिव श्री विशाल नेहरा एवं श्री हेमन्त गुलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एच0 डी0 प्रबंधन समिति की ओर से इस सम्मान समारोह में दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को 11000-11000 रूपये और 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को 5100-5100 रूपये देकर सम्मानित किया गया वही सी0 बी0 एस0 ई0 नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप जीतने वाली विद्यालय की अण्डर-19 टीम और इनके कोच को 1 लाख 42 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के दो छात्रों अंश व मोहित साल्हावास ने खेलो हरियाणा यूथ गेम्स में झज्जर जिले की कबड्डी टीम का नेतृत्व करते हुए जिले को गोल्ड मैडल दिलाया था, उन्हें भी 2100-2100 रूपये से सम्मानित किया गया वही क्लैट की परीक्षा क्वालिफाई करके नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी भोपाल में दाखिला लेने वाली बारहवीं कक्षा की छात्रा तनुजा गोरिया को 2100 रूपये से सम्मानित किया। वी0वी0एम0 राज्य स्तरीय परीक्षा में 13 जिलों को पछाडते हुए 18 में से 10 स्थानों पर कब्जा करने वाले 10 विद्यार्थियों को 11000 रूपये से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रबंधन समिति की ओर से हर संभव मदद करने की घोषणा की गई। अंत में एच0 डी0 प्रबंधन समिति ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा सभी अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
Download Attachment


एच. डी. साल्हावास के 4 विधार्थियों ने सी0ए0 परीक्षा को किया क्वालिफाई (सी0 ए0 बनकर देशसेवा में निभाएंगे अपनी भागेदारी) आई0 सी0ए0आई0 द्वारा आयोजित सी0ए0 का परीक्षा-परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एच0डी0व0मा0 विद्यालय साल्हावास के 4 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को क्वालिफाई करके अपने ग्रामीण आँचल और विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की अकाउंटैसी प्राध्यापिका रचना लांबा ने बताया कि सी0ए0 फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष सी0ए0 की परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एच0डी0 स्कूल केे 4 विधार्थियों प्रियंका खानपुर, आयशा खानपुर, रमन बहू और निताक्षी खोरडा ने अच्छे रैंक के साथ इस परीक्षा को क्वालीफाई करके विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पिछले वर्ष विद्यालय के 3 विधार्थियों प्रीति धनिया, रोहित व मोहित तीनों सी0ए0 कर रहे हैं। इसी तरह केतन गर्ग बहू ने सी0ए0 रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक में 33 वा स्थान हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया था। विद्यालय का छात्र सुरेंद्र जाखड़ भूरावास सी0ए0 बनकर देश सेवा में अपनी भागीदारी निभा रहा है। वही छात्रा सिमरन निलाहेडी का इसी वर्ष इंडिया के टॉप श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला हुआ है। जो क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है विधार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर एच0डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया, सचिव श्री विशाल नेहरा, श्री में हेमन्त गुलिया प्राचार्य श्री सतवीर सिंह ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Download Attachment


राज्य स्तरीय वी0वी0एम0 परीक्षा में भी एच0 डी0 ने 18 में से 10 स्थानों पर किया कब्जा (13 जिलों को पछाड़ा, अब जाएगें नेशनल कैम्प) 29 जनवरी को रेवाड़ी के सन ग्लो इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन की राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें एच0 डी0 व0 मा0 विद्यालय साल्हावास के विद्ार्थियों ने 13 जिलों के छात्रों को पछाड़ते हुए 18 में से 10 स्थानों पर कब्जा करके झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया ने बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में रिजन-1 में 13 जिलों के छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें एच0 डी0 साल्हावास के 3 छात्रों ने प्रथम, 3 छात्रों ने द्वितीय और 4 छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अनूठा इतिहास रचा है। कक्षा छठी से हिमांशी मुण्डाहेड़ा ने प्रथम, खुशी साल्हावास ने द्वितीय और यश जाखड़ झांसवाँ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सातवीं कक्षा से अरमान ढाणा प्रथम, तनुज मातनहेल द्वितीय और प्रियांशु धनिरवास तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं से अंकिता सुंदरहेटी ने द्वितीय और गरिमा ढाकला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा नौवीं से प्रतीक बाबेपुर ने प्रथम और तन्नु निलाहेड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इन विजेता विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से शिल्ड प्रशस्ति पत्र और प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रत्येक छात्र को 5000 रूपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्र को 3000 रूपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 2000 रूपये दिए गए। ये सभी छात्र अब नेशनल कैम्प में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगें। जिला स्तर पर एक ही विद्यालय से सबसे ज्यादा 92 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को पास करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया था वहीं मैथ ओलंपियाड में 77 छात्रों ने, साईंस ओलंपियाड में 90 छात्रों ने और पी0 एम0 यशस्वी स्काॅलरशिप में 27 छात्रों ने साढे 44 लाख रूपये की स्काॅलरशिप हासिल कर अपनी प्रतिभा को साबित करके विद्यालय, क्षेत्र व जिले के गर्व को और भी गोरवान्वित किया है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया, सचिव श्री विशाल नेहरा एवं श्री हेमन्त गुलिया, प्राचार्य श्री सतबीर सिंह ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी और इनकी तैयारी कराने वाले सभी अध्यापकों की मुक्तकंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Download Attachment


मंडल स्तरीय पर भी एच0 डी0 के छात्रों का रहा दबदबा मंगलवार को रोहतक के पठानिया स्कूल में लीगल लिटरेसी की मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिसमें एच0 डी0 व0 मा0 विद्यालय साल्हावास के विद्यार्थियों ने अपनी प्राचीन परंपरा को कायम रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लीगल लिटरेसी इंचार्ज अनिता यादव ने बताया कि मंडल स्तरीय इन प्रतियोगिताओं में 5 जिलों रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें एच0 डी0 संस्थान के छात्र जतिन सुपुत्र श्री उमेद सिंह अंबोली ने स्लोगन लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर माता-पिता व विद्यालय का मान बढ़ाया, वहीं छात्रा नविता डागर ने कविता वाचन में द्वितीय स्थान प्राप्त करके क्षेत्र के गर्व को और भी गौरवान्वित किया है। छात्रा अर्पिता सुपुत्री श्री अमरजीत जुड्डी ने भाषण स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। अब ये तीनों छात्र राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगें। गौरतलब है कि जिला स्तरीय स्पर्धाओं में भी संस्थान के छात्रों ने 10 मे से 9 प्रतियोगिताओं पर कब्जा करके अनूठी मिसाल कायम की थी। विद्यार्थियों के उम्दा प्रदर्शन पर एच0 डी0 प्रबंधन समिति श्री रमेश गुलिया, श्री बलराज फौगाट, श्री विशाल नेहरा एवं श्री हेमन्त गुलिया ने विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की
Download Attachment

14 Dec 2022
एच0 डी0 साल्हावास के 4 शूटर विदेश में मचाएंगे धूम भोपाल में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई, जिसमें एच0 डी0 व0 मा0 विद्यालय साल्हावास के 4 विद्यार्थियों ने 10मी0 एयर पिस्टल में नेशनल क्वालिफाई करके क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय की शूटिंग कोच सुदेश झॉसवा ने बताया कि 18 नवंबर से भोपाल में शुरू हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एच0 डी0 साल्हावास के 4 छात्रों हन्नी जुड्डी, रोहित कोसली, निशान्त अमादल और दीपांशु झाड़ली ने 10 मी0 एयर पिस्टल में नेशनल क्वालिफाई किया है और अब ये खिलाड़ी इंटरनेशनल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एच0 डी0 प्रबंधन समिति ने उन्हें आकर्षक इनाम देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया ने अपने संभाषण में बताया कि मात्र 824 दिनों की मेहनत से गत वर्षो में विद्यालय के 58 छात्रों ने शूटिंग स्पर्धा में नेशनल क्वालिफाई करके यह साबित कर दिया है कि एच0 डी0 स्कूल में दिखावा नहीं, काम बोलता है। यहाँ प्रतिभाओं को तराशा जाता है। कम फीस में, अच्छी शिक्षा इस संस्थान का मोटो है, जिसे हर क्षेत्र में संस्थान के छात्रों ने साबित करके दिखा दिया है कि ईस्ट एंड वेस्ट एच0 डी0 इज दा बेस्ट। छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया, सचिव श्री विशाल नेहरा एवं श्री हेमन्त गुलिया ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी स्पर्धाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
Download Attachment


पी0 एम0 यशस्वी स्कॉलरशिप में एच0 डी0 ने किया हरियाणा को टॉप (सरकार की तरफ से छात्रों को मिलेगी साढे 44 लाख रूपये की स्कॉलरशिप) शनिवार को प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप का परीक्षा-परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एच0 डी0 व0 मा0 विद्यालय के छात्र रितेश कुमार अम्बोली ने पूरे हरियाणा में ई0 डब्ल्यू एस0 कैटेगरी में प्रथम और ओ0 बी0 सी0 कैटेगरी में अंशु यादव लिलोढ ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक नया इतिहास रचा है। विद्यालय की छात्रा तन्वी गर्ग साल्हावास ने ई0 डब्ल्यू एस0 कैटेगरी में पूरे हरियाणा प्रान्त में तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। एन0 टी0 एस0 सी0 एक्सपर्ट श्री आशीष यादव ने बताया कि नौवीं कक्षा से पूरे हरियाणा में ई0 डब्ल्यू0 एस0 कैटेगरी में कुल 27 बच्चे चयनित हुए हैं, जिसमें सबसे अधिक 18 बच्चे आपकी अपनी एच0 डी0 संस्थान के चयनित होना ग्रामीण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। पूरे हरियाणा में प्रथम से पंद्रहवे रैंक तक दो रैंकों को छोडकर लगातार 13 विद्यार्थी एच0 डी0 साल्हावास के चयनित हुए है, जो जिले के गर्व को और भी गौरवान्वित करता है। ग्यारहवीं कक्षा के 4 छात्रों ने इस स्कॉलरशिप परीक्षा को क्वालिफाई किया है। इन सभी चयनित छात्रों को सरकार की तरफ से साढे 44 लाख रूपये स्कॉलरशिप मिलेगी, जो विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए वरदान साबित होगी। एच0 डी0 प्रबंधन समिति की ओर से आज इन क्वालिफाई छात्रों और इनकी तैयारी कराने वाले अध्यापकवृन्द को एक लाख चार हजार रूपये बतौर इनाम देकर सम्मानित किया गया। पिछले सप्ताह राज्य भर में प्रथम आने वाले समूह गान, अंडर-17 और अंडर-19 हैंडबाल टीमों के खिलाड़ी और एन0 सी0 सी0 कैंप के छात्रों को विद्यालय की तरफ से 2 लाख दस हजार रूपये पारितोषिक प्रदान किया था, जो यह दर्शाता है कि एच0 डी0 प्रबंधन समिति छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के लिए सदैव तत्पर रहती है। होनहार व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का बैंक 24 घण्टे खुला रहता है। छात्रों के उम्दा प्रदर्शन पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया, सचिव श्री विशाल नेहरा एवं श्री हेमन्त गुलिया और समस्त एच0 डी0 परिवार ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की।
Download Attachment


एच0 डी0 के हैंबाल खिलाडियों ने किया झज्जर जिले का नाम रोशन हिसार के महाबीर सिंह स्टेडियम में स्कूली स्टेट हैंडबाल चैंपियनशिप आयोजित की गई, जिसमें एच0 डी0 व0 मा0 विद्यालय साल्हावास की अंडर-17 और अंडर-19 दोनों टीमों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर नया इतिहास रचा है और अंडर-14 के 4 छात्रों ने जिले की टीम में खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यालय पहुॅचने पर विजेता टीमों का जोरदार स्वागत किया गया और प्रबंधन समिति की ओर से इन प्रतिभाशाली खिलाडियों व कोच रामभगत जाखड़ तथा आकाश जाखड़ को एक लाख आठ हजार रूपये बतौर इनाम देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के हैंडबाल कोच रामभगत जाखड ने बताया कि 14 से 19 नवम्बर तक हिसार के महाबीर स्टेडियम में आयोजित स्कूली स्टेट हैंडबाल चैंपियनशिप में एच0 डी0 साल्हावास की दोनों वर्गो की टीमों ने विरोधियों को काँटे की टक्कर देते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया ने बताया कि लगातार 19 वर्षो से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय की हैंडबाल टीम ने इस वर्ष भी राज्य भर में अपना परचम लहराया है। हर वर्ष विद्यालय के 3 या 4 खिलाड़ी नेशनल टीम में खेलकर देश सेवा में अपनी भागीदारी निभा रहे है। खिलाडियों के उम्दा प्रदर्शन पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया, सचिव श्री विशाल नेहरा एवं श्री हेमन्त गुलिया और प्राचार्य श्री सतबीर सिंह ने विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की।
Download Attachment


बाल दिवस हिन्दी भाषण स्पर्धा में छाए एच0 डी0 साल्हावास के छात्र बाल दिवस के उपलक्ष्य में एच0 डी0 पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में हिन्दी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एच0 डी0 व0 मा0 विद्यालय साल्हावास के छात्रों ने अपना अनूठा प्रदर्शन करते हुए छात्र कुनाल साल्हावास ने द्वितीय और छात्रा दीप्ति झॉसवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। हिन्दी अध्यापिका सुमित्रा यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छह विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें छात्र कुनाल ने विश्व युद्ध की ओर बढ़ती दुनिया विषय अपने मनोभाव इतने शानदार तरीके से प्रस्तुत किए की निर्णायक मंडली को सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा और बजर राउंड में बहुत ही कम अंको के अन्तर से दूसरे स्थान पर रहा। छात्रा दीप्ति ने कर्ज केतले दबे अन्नदाता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और तृतीय स्थान प्राप्त किया वही रचना गोरिया ने विश्व पटल पर भारत की स्थिति से अवगत कराया और सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एच0 डी0 ग्रुप डायरेक्टर श्री रमेश गुलिया, विशाल नेहरा एवं श्री हेमन्त गुलिया और प्राचार्य श्री सतबीर सिंह ने विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की।
Download Attachment

Reach Us

Quick Links

  • Activity
  • Gallery
  • About Us
  • Infrastructure

Contact Us

H.D. Sr. Sec. School

V.P.O. Salhawas, Distt. Jhajjar (Haryana) 124146

Director Contact No.9416056085

Principal Contact No. 9753456879

Reception Contact No. 8053182748

Emailid: hdschool.salhawas@gmail.com

© 2024 H.D. Sr. Sec. School. All rights reserved | Design by PTC Circle IT Services Pvt. Ltd.

Sign In & Sign Up
Click Me

Login to your account

Forgot your password?

Create an account